+91-522-4070567
awasbandhu@gmail.com

गोपनीयता नीतियां

आवास बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट को देखने और हमारी गोपनीयता नीति का आकलन करने के लिए धन्यवाद।

आप जब हमारी वेबसाइट का प्रयोग करते हैं तब हम किसी भी प्रकार की निजी जानकारी, जैसे नाम, पता आदि नहीं एकत्र करते। यदि आप यह सूचना हमें प्रदान करते हैं तो इसका प्रयोग केवल आपके द्वारा मांगी गई सूचना को आपको प्रदान करने के लिए होगा।

आप द्वारा हमारी वेबसाइट का उपयोग आसान और त्रुटि-रहित बनाने के लिए हम कुछ तकनीकी जानकारी एकत्र करते हैं। निम्नलिखित विवरण में यह बताया गया है कि आप द्वारा हमारी वेबसाइट के प्रयोग किये जाने के दौरान हम ऐसी तकनीकी सूचना कैसे एकत्र करते हैं और इसका उपयोग कैसे करते हैं।

जब आप वेबसाइट के पृष्ठों पर आते हैं, उन्हें पढ़ते हैं या इस वेबसाइट से किसी सूचना को डाउनलोड करते हैं तो हम आपके इस आगमन से स्वतः कुछ तकनीकी सूचना एकत्र करते हैं और उसे संरक्षित करते हैं। इस सूचना से यह कभी नहीं पता लगाया जा सकता कि आप कौन हैं। जो सूचना हम एकत्र करते हैं और संरक्षित करते हैं वह इस प्रकार है:

  • आपके सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) का इन्टरनेट डोमेन (उदहारण के लिए mtnl.net.in) और उस उपकरण का आई0पी0 एड्रेस जहाँ से आप हमारी वेबसाइट से जुड़ते हैं (आई पी एड्रेस वह संख्या है जो आप द्वारा वेब से जुड़ने पर स्वतः आपके कंप्यूटर को दी जाती है)।
  • हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए उपयोग हुआ ब्राउज़र का प्रकार (जैसे फायरफॉक्स, नेटस्केप या इन्टरनेट एक्स्प्लोरर) और ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज, लिनक्स)
  • आप द्वारा हमारी साईट से जुड़ने की तिथि और समय
  • उन पृष्ठों और यू0आर0एल0 का विवरण जिन्हें आपने देखा
  • यदि आप किसी और वेबसाइट से इस वेबसाइट पर आये हैं, तो उस वेबसाइट का एड्रेस।

इस सूचना का उपयोग हम केवल अपनी वेबसाइट को आपके लिए और बेहतर बनाने के लिए करते हैं। इन आंकड़ों से हम अपनी वेबसाइट पर आने वाले आगंतुकों की संख्या का पता लगाते हैं एवं यह भी जानकारी लेते हैं कि हमारे उपयोगकर्ता किस प्रकार की टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं। हम कभी भी उपयोगकर्ताओं और उनके आगमन की सूचना चिन्हित या एकत्र नहीं करते।

कूकीज

जब आप कुछ वेबसाइट पर जाते हैं, तब वे वेबसाइट आपके कंप्यूटर/वेबसाइट देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण पर कुछ बहुत सूक्ष्म सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं जिन्हें कुकी कहा जाता है। कुछ कुकी निजी जानकारी भी एकत्र करती हैं जिससे वे भविष्य में आपके कंप्यूटर को पहचान सकें। हम केवल ऐसी कुकी का प्रयोग करते हैं जो दोहराई नहीं जाती, या एक बार प्रयोग की जाने वाली होती हैं।

एक बार प्रयोग की जाने वाली कुकी का तकनीकी उद्देश्य होता है, जैसे इस वेबसाइट पर त्रुटि और बाधा रहित ब्राउज़िंग। ये कुकी उपयोगकर्ताओं की कोई भी निजी सूचना नहीं एकत्र करती और जैसे ही आप हमारी वेबसाइट से हटते हैं इनका स्वतः अंत हो जाता है।

ये कुकी किसी भी सूचना को स्थाई तौर पर नहीं एकत्र करती और ये आपके कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव पर भी एकत्र नहीं होती है। ये कुकी केवल मेमोरी में एकत्र होती हैं और केवल ब्राउज़िंग के दौरान ही उपलब्ध होती हैं। जैसे ही आपका ब्राउज़िंग का सत्र समाप्त होता है ये कुकी विलुप्त हो जाती हैं।

यदि आप हमें निजी सूचना भेजते हैं

हम किसी भी उद्देश्य से कोई निजी सूचना नहीं एकत्र करते सिवाय उस स्थिति के जब हमें आपको उत्तर देना होता है (उदहारण के लिए, आपके प्रश्नों का जवाब, या आपके द्वारा अपेक्षित जानकारी आपको भेजने के लिए)। यदि आप हमें अपनी निजी जानकारी देते हैं – जैसे ‘हमें संपर्क करें’ का फॉर्म भरते हुए, जिसमे ईमेल या डाक का पता दिया गया हो, और जिसे आप हमें इस वेबसाइट के द्वारा हमें भेजते हैं – तब हम उस जानकारी का प्रयोग आपके साथ पत्राचार करने के लिए और आपके द्वारा वांछित सूचना को आप तक भेजने में आप की मदद करने के लिए करते हैं। हम आपकी जानकारी किसी अन्य शासकीय संस्था के साथ उसी स्थिति में साझा करते हैं जब आप का प्रश्न उस शासकीय संस्थान से सम्बंधित होता है, या ऐसा किसी कानून के अंतर्गत वांछित होता है।

हमारी वेबसाइट कभी भी व्यापार से जुड़े विपणन (मार्केटिंग) के लिए जानकारी एकत्र नहीं करती या व्यक्तिगत प्रोफाइल नहीं बनाती है। यदि आपको अपने किसी प्रश्न के उत्तर में कोई स्थानीय सूचना चाहिए, या आप अपनी राय देना चाहते हैं, तो आपको अपना ईमेल आईडी देना आवश्यक है, लेकिन यह हमारी सलाह है कि आप अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें।